मधेपुरा। राज्य सरकार ने प्रखंड की सभी पंचायतों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए नौ लाख 10 हजार रुपये आवंटित कर दी है। बावजूद इसके प्रखंड क्षेत्र के किसी पंचायत मुखिया द्वारा साबुन व मास्क का वितरण नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत को सैनिटाइज भी नहीं करवाया जा रहा है। मुखिया के द्वारा अब तक पंचायत के लोगों के बीच मास्क एवं साबुन के वितरण नहीं किए जाने से लोग मुखिया की लापरवाही मान रहे हैं। बताते चलें कि पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार पंचायत में प्रत्येक परिवार के बीच चार मास्क एवं साबुन का वितरण किया जाना है। इसमें प्रत्येक परिवार को 20 रुपये वाला एक साबुन एवं 20 रुपये पीस वाला चार मास्क देना हैं। साथ ही पंचायत के हर वार्ड को सैनिटाइज भी करने का निर्देश दिया गया है। परंतु प्रखंड के किसी पंचायत में मुखिया के द्वारा मास्क व साबुन का वितरण नहीं करने एवं पंचायत को सैनिटाइज नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीण सत्यनारायण यादव, विश्वनाथ यादव, कैलू यादव, धर्मदेव यादव, तारणी यादव, मनोज मंडल, कारी मंडल, हरिलाल साह, मदन साह सहित अन्य कहा कि दो माह पूर्व मुखिया के द्वारा पंचायत के कुछ वार्डों में साबुन एवं मास्क का वितरण किया गया था। दो माह पूर्व किए वितरण को ले मुखिया पंचम वित्त आयोग से मिले राशि गबन करने की कोशिश कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द मास्क एवं साबुन का वितरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कोट सभी पंचायत के मुखिया को पंचम वित्त आयोग से मिली राशि से साबुन, मास्क एवं वार्ड को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है। कुछ पंचायत के मुखिया के द्वारा जीविका को मास्क का ऑर्डर भी दिया गया है। जल्द ही वितरण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। -राघवेंद्र शर्मा, बीडीओ, घैलाढ़
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस