हमेशा हमारा यही उद्देश्य होता है कि हम हमेशा शुद्ध और स्वादिष्ट खाना खाएं ऐसे में अगर हमारे खाने में नमक ज्यादा हो जाये तो हमारे भोजन का स्वाद बिगड जाता है आज हम यहाँ बतायेगे की कैसे हम सब्जी में नमक ज्यादा हो जाने पर उसे ठीक करें। नीचे हमने आपके लिए 4 बहुत ही सरल उपाए दिए हैं जिनसे आप अपनी सब्जी का स्वाद ठीक कर सकते हैं।
इन तरीक़े से करे सब्जी में नमक कम
अगर सब्जी बनाते समय नमक ज्यादा हो जाता है तो उसमें आलू के छिलके को डाल कर उबाले ताकि वो सब्जी से नमक के कड़वेपन को सोख ले जब सब्जी बन कर तैयार हो जाती है तब उनमे से इन छिलको को अलग कर लें।
अगर सब्जी में नमक ज्यादा लग रहा हो तो आटे की छोटी छोटी गोली बनाकर उनको सब्जी में डाल दे जो सब्जी से नमक को सोख कर उसको स्वादिस्ट बना देती है।
क्या आपकी गर्लफ्रेंड में है ये 20 गुण है? शादी करते समय यह…
खुद का घर चाहिए तो रविवार के दिन करें ये उपाय, आप भी अपने…
आखिर क्यों होती है जीन्स में छोटी जेब , 90 प्रतिशत लोग गलत…
ज़रुरत से ज्यादा सोचना क्यों है नुक्सान देह, ऐसे लोगो को घेर…
अगर सब्जी बनकर तैयार हो जाती है और उसके बाद नमक कम करना है तो उसमें थोड़ा नीबू का रस निचोड़ दे इससे नमक का स्वाद कम आएगा और भोजन भी स्वादिस्ट लगेगा।
आलूओं के छोटे छोटे टुकड़े डालने पर भी सब्जी में नमक कम हो जाता है।