बक्सर : जिले में बने विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों की व्यवस्था का एक तरफ जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा टीम गठित कर निरीक्षण कराया जा रहा है। वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी अपने स्तर से प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार की सुबह सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने रेलवे स्टेशन समेत कई क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रामोबारिया, सोनवर्षा, शहीद रविकांत बीएड कॉलेज दलसागर, कारमेल स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मझरिया मध्य विद्यालय समेत कमरपुर एवं करहंसी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया तथा वहां रह रहे लोगों को सुचिता एवं सोशल डिस्टेंसिग का पाठ पढ़ाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में जब वह मझरिया मध्य विद्यालय पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात शिक्षक गायब मिले। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट की जाएगी। प्रभारी ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर में कई लोगों को लू•ा मोशन की शिकायत थी, ऐसे में उन्हें दवा दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य क्वारंटाइन सेंटरों पर भी मरीजों की जांच की गई, उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया और उनका हालचाल लिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ डॉ.ज्ञान प्रकाश भी मौजूद थे। डॉ. ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रामोबारिया क्वारंटाइन सेंटर समेत अन्य क्वारंटाइन सेंटरों पर भी मरीजों के बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
क्वारंटाइन प्रवासियों समेत चार लोगों के विरुद्ध बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस