शराबी ने लगाया झोपड़ी में आग, चारा जला

प्रखंड के तेलीपोखर गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मारपीट कर एक महिला व बच्चे को घायल कर दिया। मारपीट का विरोध करने पर उक्त महिला की झोपड़ी में भी आग लगा दी, जिससे उसमें रखा चारा जल गया। आग की चपेट में आ पड़ोस की उमा कुंवर की झोपड़ी भी जल गई।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रोहित बिद का एक लड़का दुकान पर सामान लेने गया था। वहां पहले से शराब के नशे में मौजूद मनोज बिद किसी बात पर भड़क गया और लड़के को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची उसकी मां सीता देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि मनोज बिद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार्रवाई से मुक्त होंगे दो हजार शिक्षक,इकाई को भेजा गया पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार