सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के दिधिया निवासी मो. शमसुल ने मारपीट को लेकर दिघिया के ही डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज करवाया है।
दिए गए आवेदन में बताया गया है कि जमीन विवाद को लेकर अहमद के दरवाजे पर अमीन आया हुआ था। इसके चलते पंच लोगों को बुलाने गये थे। पंच को बुलाकर जब वापस आ रहे थे कि अचानक मो0 फखरुद्दीन, मो. सुकुर, मो. शहाबुद्दीन, मो. जाफर, मो. खुर्सीद, मो. तालीम सहित सहित दर्जनों लोग अपने हाथ में रड तलवार,लाठी, फरसा, ईट,पत्थर से लैस होकर घेर लिया और मारपीट की। हल्ला सुनकर मो. अलतमस, मो. अहमद, लजिना खातुन, बीबी रौशन वहाँ आये तो उन सभी को भी मो. फकरुद्दीन सहित उनके दर्जनों लोगों ने लाठी, रड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके साथ ही अपनी बीबी से छेड़खानी एवं घर से रुपये सहित अन्य समान चोरी करने का आरोप लगाया।
कोरोना की जंग जीतकर घर को लौटे नौ संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस