गोपालगंज : सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक ट्रक ने अपने अर्द्ध् निर्मित मकान में दीया जलाने जा रहे दो सगे भाइयों को कुचल दिया। जिससे बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा छोटा भाई घायल हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।
मरीजों को मिली राहत, अब खुलने लगे हैं निजी चिकित्सालय यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के बुचेया मठिया निवासी गोपाल राम गांव से कुछ दूर नहर के पास अपना मकान बनवा रहे हैं। लॉकडाउन के कारण मकान निर्माण का काम बंद है। गुरुवार की देर शाम गोपाल राम का पुत्र 15 वर्षीय सुजीत कुमार तथा छोटा पुत्र संजीत कुमार अर्द्ध् निर्मित मकान में संध्या दीया जलाने पैदल नहर की तरफ जा रहे थे। अभी दोनों भाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे ही थे कि तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने दोनों भाइयों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही सुजीत कुमार की मौत हो गई तथा छोटा भाई संजीत कुमार घायल हो गया। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे का शिकार बना किशोर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधवलिया में कक्षा सात को छात्र था। अपने बेटे की मौत की सूचना मिलने पर मां प्रभावती देवी बेसुध हो गईं। किशोर की बहन निशा कुमारी को रो रोकर बुरा हाल है। स्वजनों के चित्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे लोगों की आखें भी नम हो गईं। हादसे के शिकार बने किशोर के पिता गोपाल राम मजदूरी करते हैं। अपने बेटे की मौत से इनके आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस