गर्मी में अपने आँखों को कैसे रखे सही, आइए जानिए

गर्मी में धूल व गर्म हवाओं के कारण आंखों की कठिनाई बढ़ जाती है. तेज धूप से आंखों में जलन, लालिमा, सूखेपन की समस्या होती है. सूर्य की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से मोतियाबिंद, नाखूना व यूवीयल कैंसर का भी खतरा रहता है. जानते हैं बचाव के उपाय- बाहर निकलते हैं तो चश्मा लगाएं.

हानिकारक किरणों से बचाव होगा. धूल-दूषित कण आंखों में जाने से बचेंगे. संक्रमण नहीं फैलेगा. स्वीमिंग पूल में नहाते समय कॉन्टेक्ट लैंस न लगाएं. इससे आंखों में गंभीर संक्रमण फैल सकता है. आंखों में कुछ पड़े तो मसलें नहीं. कई बार सामान्य पानी से धोएं. फिर भी परेशानी है तो चिकित्सक को दिखाएं. खेलते समय बच्चों की आंखों में चोट लगे तो बर्फ से सेंक करें. दिखाई देने में कठिनाई है तो चिकित्सक को दिखाएं. आंखों में थकान महसूस हो रही है तो फ्रिज में रखा खीरा या टी बैग आंखों पर रखें. तुरंत आराम मिलेगा. खूब पानी पीएं. इससे आंखों का सूखापन दूर होता है. ज्यादा आंसू बनते हैं. इसका फायदा मिलता है. पर्याप्त नींद, टीवी-कंप्यूटर पर कार्य करते हैं तो हर आधे घंटे में ब्रेक लेंं.

अन्य समाचार