आपने ₹2000 रूप का नोट तो जरूर देखा होगा और कभी ना कभी तो जरुर छु के देखा होगा।लेकिन क्या आपने ये ₹2000 के नोट पर बने इस बबल पे ध्यान दिया है कि ये बबल को क्यों बनाया गया है?आइए जानते है इस के बारे में
इस बबल को 3 पैटर्न में बनाया गया है। दो आगे की तरफ और एक पीछे की तरफ।आप अगर नोट के आगे नीचे की तरफ देखेंगे तो 8 बबल बने होंगे वही नोट की उपरी तरफ के हिस्से में देखेंगे तो आपको 11 ब्बल दिखाई देंगे।
वहीं अगर आप नोट को पीछे पलट कर देखेंगे तो आपको 16 बबल दिखाई देंगे।
अगर इस बबल को हम जोड़कर देखेंगे तो से बनेगा " 8-11-16" लेकिन इस नंबर का क्या मतलब है।अगर आपको याद हो तो 2016 में 8 नवंबर को पुराने नोट बंद हुए थे और नए ₹2000 नोटों का चलन में आया था।इस नोट में बने 8 का मतलब 8 तारीक हैं,11 का मतलब 11वा महीना तो वही 16 का मतलब है वर्ष 2016.