क्या आपको भी चाय पीना पसंद है तो ये खबर आप जरूर पढ़े, शोध मैं चाय को लेकर किया बड़ा खुलासा.जानिये

अगर आपको भी चाय पीना पसंद है तो आपको ये जानना बेहद जरुरी है की चाय का हमारे शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है | इसे पीया जाए या नहीं इन्ही सवालो के जबाव देने के लिए एक शोध किया गया है और ये जानकारी सामने आयी है..


एक किये गए शोध मैं ये दावा किया गया है की जाय हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है | जो लोग चाय नहीं पीते है उनकी तुलना मैं चाय पीने वाले लोगो का दिमाग ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है | उन लोगो का दिमाग ज्यादा एक्टिव रहता है उनमे सोचने समझने की शक्ति ज्यादा बेहतर पायी जाती है |
ये शोध नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर ( एनयूएस ) सहायक प्राध्यापक और टीम लीडर फेंग लेई ने ये कई लोगो के साथ मिलकर शोध किया है |
इस शोध के लिए कई 36 उम्रदराज लोगो के न्यूरोइमेजिंग डाटा का विश्लेषण किया गया है | शोध मैं पाया गया है की जो लोग चाय पीते है उनके दिमाग पर सकारात्मक असर होता है | चाय उम्र बढ़ने पर बदलने वाली दिमागी तंत्रो से बचाती है |
शोधकर्ताओं के अनुसार चाय सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है | उनके अनुसार चाय पीने से दिल और नसों की कमजोरी दूर होती है |
इसलिए ये खबर उन लोगो के लिए बहुत ही शानदार है जो लोग चाय का सेवन करते है और जो लोग चाय नहीं पीते है वो भी इस खबर के माध्यम से चाय पीने के फायदों को समझ सकते है | चाय पीना सेहत के लिए फायदेमंद होती है |

अन्य समाचार