प्राथमिकता कम होना
जब आपका पार्टनर अपने काम और अपने दोस्तों को आप से ज्यादा महत्व देने लगे, तो आपको समझने की जरूरत है की चीजे बदल रही है | एक बात हमेशा ध्यान में रखे कि यदि कोई आपसे प्यार करेगा तो वो आप उसकी लिस्ट में सबसे ऊपर रहेंगे | आप उसके लिए सबसे जरुरी होगी | लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो समझ ले उसकी जिंदगी में आपकी पहले जो जगह थी | वो अब नहीं रही |
मिलने के लिए समय ना होना
यदि आपका पार्टनर आपसे ना मिलने के बहाने बनाने लगा है | हर वक़्त काम या बिजी होने का बहाना बनाता है, तो आपको अब सम्भलने की जरूरत है | क्योंकि जो इंसान आपसे प्यार करने का दावा करता है और दूसरी और आपसे मिलने के लिए उसके पास समय ही नहीं है | तो ये साफ़ हो जाता है कि आपके रिश्ते में लगाव जैसा कुछ बचा ही नहीं है |
मैसेज के रिप्लाई का समय ना होना
अगर आपका पार्टनर आपके मैसेज का जवाब घंटो में दे रहा है | इतना ही नहीं कॉल पर भी बाते नहीं हो पा रही है | तो आपको समझने की जरूरत है कि कम्युनिकेशन रिश्ते की जान होते है | ऐसे में बात करने के लिए समय ना निकाल पाना और पार्टनर को इससे फर्क भी नहीं पड़ रहा है तो ये कम होते प्यार की निशानी है |
फ़ोन में लगे रहना
अगर आपका पार्टनर आपके साथ होने पर आपसे बात करने के बजाय अपने फ़ोन में ही लगा रहता है | तो ये एक शुभ संकेत नहीं है | क्योंकि कोई भी कपल प्यार में होने पर एक दूसरे से ज्यादा बात करने की कोशिश में रहते, वक़्त देते है | ना की अपने फ़ोन में ही लगे रहते है |
फिजिकल इंटिमेसी में कमी
अगर आपका पार्टनर आपके साथ फिज़िकल इंटिमेसी में एक्टिव नहीं है | इससे सिर्फ शारीरिक संबंध बनाने से मतलब नहीं है | इसका मतलब है की आपका पार्टनर गले लगना, कडलिंग, किसिंग सभी चीजों से दूर हो रहा है | अपने रिश्ते में वो पहले जितना एक्टिव नहीं है, जितना पहले था | तो साफ है, रिश्ते में दूरियां बढ़ रही है |