पेज तीन
संवाद सूत्र, नोखा : रोहतास। कोरोना संक्रमण को ले क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों का नगर पंचायत द्वारा डाकघर में जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाया गया। सरकार द्वारा उनके लिए घोषित एक हजार रुपए इसी खाते में डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा।
कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इसकी शुरुआत कर दी गई है। स्थानीय सर्वोदय उच्च विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे 63 प्रवासी मजदूरों का खाता शारीरिक दूरी नियम का पालन करते हुए बारी-बारी से आधार कार्ड व अन्य कागजातों के आधार पर खोला गया। प्रवासी मजदूरों का खाता खोलने वाला जिले का यह पहला नगर पंचायत बन गया है। ईओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों का पूरा डाटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसमें उनका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व पूरा पता रहेगा। क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल अनुभव के आधार पर भविष्य में सरकार द्वारा रोजगार भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
भाजपा सोशल मीडिया के संयोजक बने अभिषेक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस