इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के बीच अब मध्यप्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस राज्य में एक दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव होने से दो जिलों में दहशत पैदा हो गई है।
शादी के तीसरे दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई ये दुल्हन रेड जोन भोपाल से विवाह कर ग्रीन जोन रायसेन के मंडीदीप गई थी। इसी कारण भोपाल के साथ ही रायसेन में हडक़ंप मच गया है। दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब दूल्हा सहित शादी में शामिल 32 लोगों को तुरन्त ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी निवासी युवती की सोमवार को शादी रायसेन जिले के मंडीदीप निवासी युवक से हुई थी।
बताया जा रहा है युवती को सात दिन पहले बुखार आया था, जो दवा लेने के बाद उतर गया था। इसके बाद शनिवार को उसकी कोरोना जांच करवाई गई। इसी दौरान सोमवार को युवती का विवाह हो गया। विवाह के तीसरे दिन आई कोरोना रिपोर्ट में दुल्हन कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद दो जिलों में हडक़ंप मच गया।