आपसी विवाद को ले मारपीट, चार जख्मी

थाना क्षेत्र के बारुन गांव में बुधवार को किराना दुकान चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोंनो पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बारुन गांव निवासी रवि कुमार व अवध बिहारी साह के स्वजनों के बीच किराना दुकान से खाद्य सामग्री की कीमत में अंतर को लेकर बढ़े विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से चार लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें से प्रथम पक्ष के रवि कुमार व उसके भाई तथा दूसरे पक्ष के अवध बिहारी साह व उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार