मुंबई : जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 100 से अधिक मरीज हैं लापता

मुंबई में दिनोंदिन कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इसे रोकने के लिए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हर कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। इसी बीच चौकानें वाली खबर भी सामने आई है। बताया जाता है कि कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए लगभग 100 से अधिक मरीज मुंबई से गायब हैं। अब इतने सारे मरीजों की तलाश करना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर है।

कोरोना की जांच के दौरान हर शख्स का विवरण लिया जाता है, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि शामिल होते हैं। लेकिन परेशानी यह है कि कुछ लोग विवरण में आधी अधूरी जानकारी देते हैं तो कुछ लोग गलत जानकारी।
और जब जांच में इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो इन्हें तलाश करना काफी परेशानी भरा होता है।
सूत्रों के मुताबिक मुंबई में ऐसे 100 लोग हैं जो जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन अब उनका अता-पता नहीं चल रहा है, क्योंकि उन्होंने गलत या फिर आधी अधूरी जानकारी भरी थी। इनमें से कइयों ने विवरण फॉर्म में गलत पता भरा था तो कइयों ने गलत मोबाइल नंबर। तो कई ऐसे हैं कि जिनमें से कई लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं लेकिन पता पुरानी जगह का ही भरे हैं।
BMC के अतिरिक्त कमिश्नर सुरेश काकाणी ने इस बाबत बताया कि, ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए अब हमने आधार कार्ड का विवरण लेना शुरू किया है, और लापता लोगों की भी तलाश उनके आधार कार्ड के जरिये ही करने की अनुमति की मांग की है। लेकिन अभी तक हमें कोई भी अनुमति नहीं मिली है।
इन इलाकों से गायब हुए संक्रमितों की संख्या
अंधेरी पूर्व से 27 मरीज
अंधेरी पश्चिम से 12 मरीज
धारावीचा सहित जी नॉर्थ से 21 मरीज
एस वॉर्ड से 30 मरीज

अन्य समाचार