प्रवासी को घर में छिपाने के विवाद में भिड़े दो पक्ष, आधा दर्जन घायल

बक्सर : प्रवासी श्रमिकों को घरों में छिपाने को लेकर अब गांव में आपसी विवाद के साथ ही मारपीट की घटनाएं भी होने लगी है। इसी तरह के मामले को लेकर बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना ब्रह्मपुर थाना के निमेज गांव की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार दिन पहले निमेज गांव में दिल्ली से एक प्रवासी युवक आया था। उसके स्वजनों का कहना है कि युवक गांव के बाहर खलिहान में रहता था और कही जाता नही था। जबकि, दूसरे पक्ष का आरोप है कि उसे घर में छिपाकर रखा जाता है। जिससे गांव में बीमारी फैलने की संभावना है। इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम दोनों तरफ से विवाद के बाद मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने प्रवासी युवक को गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया। घटना को लेकर हरेराम यादव और प्रदीप यादव की तरफ से नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष बीएन चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बक्सर में क्वारंटाइन हुआ चीनी वायरस कोरोना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार