अभी लॉकडाउन का समय और भी बढ़ गया हैं, समय बढ़ते बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर बहुत सी खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं। इस वायरस से अब 70 हजार से ज्यादा बढ़ गई हैं। वैज्ञानिकों का इस वायरस पर इलाज करने का संशोधन अभी तक चालू हैं। लेकिन, अभी तक पूरी तरह इसका इलाज नहीं ढूंढ पाए। ऐसे समय कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाएं फैल रहीं हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन ऐसे अफवाहों को लेकर लोगों को आगाह कर रहें हैं। ऐसे में मिर्च खाने से दूर रहेगा कोरोना वायरस यह भी अफवा फैल रही हैं।
मिर्च हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करती हैं। मिर्च खाने से हमारे शरीर को उसके कई सारे फायदे और नुकसान दोनों मिलते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवा आ रही हैं कि, मिर्च खाने से दूर होगा कोरोना वायरस। परंतु, हम आपको बता दें कि, ऐसी अफवाओं में कोई सच्चाई नहीं हैं। मिर्च खाना कोरोना वायरस से बचने का उपाय नहीं हैं।
मिर्च खाने से दूर होगा कोरोना वायरस इस अफवा पर WHO ने साफ नकार दिया हैं। मिर्च के सेवन के साथ-साथ और कई खाद्य पदार्थ के सेवन करने से इस वायरस से छुटकारा मिलेगी। ऐसी अफवा आ रहीं हैं। ऐसे में लहसुन, अल्कोहोल और क्लोरीन जैसी पदार्थों का छिड़काव करना, माउथवॉश, ड्रायर के इस्तेमाल करके ड्रायर के नीचे 30 सेकंद हाथ सुखाने से कोरोना दूर भाग जाएगा। ऐसी कई सारी अफवाएं फैल रही हैं।
लहसुन हमारे खाने का स्वाद बढ़ा देता हैं और लहसुन हमारे शरीर के लिए गुणकारी भी होता हैं। वैज्ञानिकों से लहसुन खाना कई बीमारियों के लिए लाभदायक साबित हुआ हैं। परंतु, लहसुन किसी भी वायरस को नष्ट करने के लिए लाभदायक हैं इस बात पर कोई सच्चाई नहीं हैं और वैज्ञानिकों ने भी इस बात का अभी तक कोई भी प्रमाण नहीं दिया हैं।
वैज्ञानिकों का मानना हैं कि, मिर्च खाने से दूर होगा वायरस, लहसुन, अल्कोहोल इन बातों पर ध्यान देने के बदले इस वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। समय-समय पर अपने हाथों को धोकर सैनिटाइज करें। इस वायरस से बचने के लिए फिलाल तो घर पर ही रहें, सिर्फ अत्यावश्यक कामों के लिए घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकलते समय मास्क और हैंडग्लॉज का इस्तेमाल करना न भूले। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाएं फैलती ही रहेगी, परंतु किन बातों पर ध्यान देना चाहिए और किन बातों पर नहीं यह फैसला लोगों को समजदारी से करना चाहिए।