पेशाब नार्मपेशाब आना हमारे शरीर का एक नैसर्गिक प्रक्रिया है. शरीर की सारी गन्दगी इसी के माध्यम से बाहर निकलता है. लेकिन ल है तो ठीक है, अगर इसमें समस्या है तो इसका सीधा असर आपके किडनी पर होता है.
क्या आप भी रोकते है अपने पाद को ? रोकना चाहिए या नहीं ,…
क्या आप हो रहे हैं हाइपरटेंशन के शिकार? पहचाने लक्षण और क्या…
कौनसे है यह 5 कारण जिसके वजह से आपके मुंह से आती है बदबू
घरेलू उपायों से दूर करें मुंह के छाले और तुरंत पायें आराम
अगर आपके urine की मात्रा कम या ज्यादा आता है तो यह एक बड़ी समस्या हो सकती है.
इससे सीधा आपकी किडनी पर असर डालता है.
किडनी के बीमारी के प्रथम अवस्था में urine की मात्रा या तो बढ़ जाती है या कम हो जाती है.
पेशाब के रंग में बदलाव :-
पेशाब का रंग हल्का पीला होना सामान्य बात है, लेकिन urine का रंग गाढ़ा हो जाना या रंग में बदलाव आना यह आपके स्वास्थ के हानिकारक हो सकता है.
अगर पेशाब का रंग लाल होता है तो ये यूरिन में रक्त की मौजूदगी का सूचक हो सकता.
क्योंकि यह रक्त किडनी या मूत्राशय, गर्भाशय, प्रोटेस्ट ग्रंथि के कारण या फिर रक्तमेह के कारण हो सकता है.