बक्सर : पिछले कई दिनों से ट्रेनों के माध्यम से जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। इस दिन सुबह से शाम तक चार ट्रेनें आई, जिसमें बक्सर समेत विभिन्न जिलों के 441 यात्रियों को यहां उतारा गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि सभी प्रवासियों की जांच कर जो जिले के हैं उन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्वारंटाइन किया गया। वहीं, अन्य जिलों के प्रवासियों को उनके जिले में भेज दिया गया। इससे पूर्व स्थानीय स्टेशन पर सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम पहले से ही स्टेशन पर अलर्ट मोड में थी। समाचार लिखे जाने तक पांचवीं ट्रेन का स्टेशन पर ठहराव हुआ था और उससे उतरने वाले यात्रियों की स्क्रीनिग की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को भी स्क्रीनिग के बाद उनके गृह जिला में भेज दिया जाएगा।
क्वारंटाइन सेंटर के पास गंदगी से संक्रमण का खतरा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस