भारत के पास है दुनिया का सबसे घातक हेलीकॉप्टर:
ये हेलीकॉप्टर को अमेरिकी सेना में सबसे पहले लाया गया था।इसकी विशेषता देखते हुए भारत ने ये हेलीकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया था।इससे पहले, सितंबर 2015 में संसद ने क़रीब ढाई बिलियन डॉलर के एक समझौते को मंज़ूरी दी थी जिसके मुताबिक़ भारत को अमरीकी कंपनी 'बोइंग' से 37 सैन्य हेलीकॉप्टर ख़रीदने थे.
भारत को उस वक़्त कहा गया था कि भारत 22 अपाचे हेलीकॉप्टर और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर अमरीका से ख़रीदेगा, और ये भारतीय बेड़े में खड़े पुराने रूसी हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे.
आइए जानते हैं इस घातक हेलीकॉप्टर की विशेषता