इंटरनेट डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच एक अच्छी खबर आई है। ये अच्छी खबर अमेरिका से ही सामने आई है, जहां पर कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं। खबरों के अनुसार, अमेरिका में पहले चरण में कोविड -19 वैक्सीन का ट्रायल करते हुए जिन 8 लोगों को टीके लगाए गए थे, उनमें प्रयोग सफल रहा है।
अमेरिका की जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मॉडर्ना ने इस प्रकार का दावा करते हुए कहा कि 8 लोगों पर उनकी इच्छा के अनुसार यह प्रयोग किया गया था। मार्च में लगाए गए इस टीके का अब पुख्ता परिणाम मिला है।
पहले चरण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण के ट्रायल की स्वीकृति दे दी गई है। वैज्ञानिकों ने कहा कि लोगों में टीके के शुरुआती परीक्षण के परिणाम बेहद आशाजनक रहे हैं। हालांकि कंपनी ने माना कि इस टीके को आधिकारिक रूप से लॉन्च करने और बाजार में उतारने से पहले कुछ और ट्रायल की आवश्यकता है।