केंद्र से बाहर जाकर बाजार में घूमते रहते हैं प्रवासी

बक्सर : प्रखंड के सिकरौल, सोनवर्षा, आथर, नावानगर में प्रवासी मजदूरों के लिए बना क्वारंटाइन सेंटर पर नियम कायदों का पालन नहीं होने से संक्रमण का खतरा बना है। जबकि, क्वारंटाइन प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान गायब रहते हैं। जिसके चलते प्रवासी मजदूर केन्द्र से निकलकर बाजार में भ्रमण से लगायत पूरे दिन घूमते रहते हैं, लेकिन इन्हें टोकनेवाला कोई भी नहीं है।

वहीं, उ.वि. नावानगर, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, आदर्श म.वि. नावानगर, म.वि.आथर में बने क्वारंटाइन सेंटर में नाश्ते एवं भोजन के अभाव को दूर करने के लिए प्रवासी मजदूर केन्द्र से बाहर निकलकर बिस्कुट पाव की खोज मे पूरे दिन-रात बाजार में भ्रमण करते हैं। जबकि, पुलिस इनकी सुध लेने के बजाए अंजान बनी रहती है। सनद रहे कि उ.वि.नावानगर एवं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के केन्द्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों के बाहर निकलकर उत्पात मचाने एवं घूमने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं बीडीओ धर्मेन्द्र कुमार से कई दिनों से की जा रही है। बावजूद, न तो नावानगर थाना प्रभारी ने ही सुधि ली और न ही बीडीओ ने संज्ञान लिया। लिहाजा, ग्रामीणों ने इस ओर जिलाधिकारी अमन समीर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए केन्द्र से बाहर निकल रहे प्रवासी मजदूरों पर अविलंब रोक लगाने गुहार लगाई है। ताकि, संक्रमण के खतरे से बचाव हो सके।
चार माह से लापता युवक का मिला रक्तरंजित वस्त्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार