ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन किट वितरित की

रायबरेली. शहरों से पलायन करके गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन किट वितरित की. विदित हो कि विभिन्न शहरों से पलायन करके ग्राम पंचायत पिपरी पहुंचे 28 प्रवासी मजदूरों को ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी , ग्राम पंचायत सचिव सीताराम ने शासन की ओर से भेजी गई राशन किट देकर होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा. ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने सभी प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन के दौरान परिवार से अलग रहे ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की स्थित पाए जाने पर परिवार का कोई दूसरा सदस्य संक्रमित ना हो.प्रवासी मजदूरों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए अनुपमा तिवारी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में सब्जियों का सेवन करें, कम से कम 8 घंटे नींद ले और योग करते रहें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे. कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत जरूरी है.ग्राम पंचायत सचिव सीताराम ने सभी प्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या महसूस होने पर निगरानी समिति को अवश्य बताएं ताकि समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज कराया जा सके. सीताराम ने कहा कि होम क्वारंटाइन के दौरान घर की वस्तुएं छूने से बचे. परिवार की सुरक्षा के लिए अपना नैतिक कर्तव्य निभाए. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर तिवारी, ग्राम रोजगार सेवक अशोक कुमार सहित लोग मौजूद रहे.

अन्य समाचार