क्वारंटाइन सेंटर से 26 लोग लौटे अपने घर

प्रखंड स्तर पर बनाए गए विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर से रविवार को कुल 26 लोग सकुशल घर लौट गए। 14 दिनों बाद स्वास्थ्य जांच के बाद इन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है। इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय गोड़ारी से 16 व मध्य विद्यालय बुढ़वल से दस लोगों को विदा किया गया। तीन दिन पहले पंचायत सरकार भवन से एक ही परिवार के पांच लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई थी। हालांकि केंद्रों से इनके निकलने के बाद भी कुल 1267 प्रवासी श्रमिक विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों एकांतवास पर रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं ।

आर्थिक पैकेज से फुटपाथी दुकानदारों में जगी आशा की किरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार