बक्सर : नावानगर प्रखण्ड के मणियां पंचायत के ग्रामीण मजदूरों का धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। भुखमरी से आहत ग्रामीण मजदूर कड़ी धूप के बावजूद लागातार तीन दिनों से धरना पर बैठे हैं। इन लोगों का कहना है कि हमलोगों ने 9 मई को ही प्रशासन को सूचित किया था। लेकिन, प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया।
नतीजतन, हम लोग धरना पर बैठे हैं। धरना के तीसरे दिन भी कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचे। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि अगर प्रशासन ध्यान नही देता है तो हमलोग आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की मुख्य मांगों में बेशर्त राशन कार्ड जारी करने तथा तीन महीने का राशन मुफ्त देने की बात शामिल है। धरने में शामिल महिलाओं का कहना है कि हमारे घरों में अनाज नहीं है। वहीं, दो माह से लॉकडॉउन होने के चलते कोई काम भी नहीं मिल रहा है। जिससे परिवार का पेट भरना मुश्किल हो गया है। धरना में मणिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामदेव सिंह, नीरज कुमार, सिकन्दर चौधरी, श्याम बिहारी सिंह, भोला राम सहित सैकड़ों पुरुष-महिलाएं शामिल हैं।
रेडक्रास के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस