रोहतास में छात्र राजद नेता की गोली मारकर हत्या

जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कैथहर गांव के पास सिकठी पुल के समीप शुक्रवार की रात अपराधियों ने छात्र राजद के नेता 24 वर्षीय मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वे बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के पानापुर गांव निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र थे। अपराधियों ने उन्हें उस समय गोली मारी, जब वह दिनारा के बरियारपुर पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भराकर अपने गांव लौट रहे थे।

सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव लेने आए स्वजनों ने बताया कि मनोज पेट्रोल भरवाने के बाद गांव लौट रहे थे, तभी सिकठी पुल के समीप अपराधियों ने उन्हें रोककर उनसे बातचीत करनी शुरू की। बातचीत के दौरान ही उन लोगों ने मनोज को गोली मार दी और फरार हो गए। घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की तो सड़क के किनारे खून से लथपथ शव मिला। मनोज छात्र राजद संगठन की प्रदेश कमेटी से जुड़े थे। वे पूर्व मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव के करीबी माने जाते थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। बिक्रमगंज के एसडीपीओ राजकुमार ने कहा, मनोज के सिर में गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार