सहरसा। रेलवे कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से बिजली की आंखमिचौनी से रेलकर्मियों की परेशानी बढ़ी हुई है। भीषण गर्मी में बिजली की आपूíत सही ढंग से नहीं हो पा रही है जिससे आजिज रेलकर्मियों का आक्रोश फूट पड़ा और शनिवार की सुबह सहरसा स्टेशन स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के समक्ष पहुंचकर रेलकर्मियों ने इसकी शिकायत करते कहा कि पिछले तीन दिनों से रेलवे कॉलोनी में बिजली कटी रहती है। विशेषकर रात में तो बिजली कई घंटे के लिए गुल हो जाती है।
रेलकर्मियों ने रोषपूर्ण लहजे में कहा कि एक तो लोग गर्मी से परेशान है और बिजली रेल कर्मचारियों की उदासीनता के कारण ही पूरा रेलवे कॉलोनी शाम होते ही अंधेरा में डूब जाता है। मुश्किल से दस-बीस मिनट के लिए बिजली आती है और चली जाती है। रेलकर्मियों ने यह भी कहा कि बिजली विभाग के चार रेलकर्मियों के घर इमरजेंसी सेवा चालू किए हुए है। जिसके कारण उन्हें बिजली रहती है कि नहीं यह भी पता नहीं चलता है। इससे पूर्व रेलकर्मियों ने इसकी शिकायत पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक सहित कई अन्य रेल अधिकारियों से की थी। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे कॉलोनी में नियमित रूप से बिजली आपूíत करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे। इधर पूछे जाने पर एसएसई विद्युत महेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रेल क्वार्टर में बिजली के लोड बढ़ जाने से बार-बार बिजली ट्रिप कर जाती है। सूचना है कि कई क्वाटरों में एसी सहित अन्य इलेक्ट्रिक सामानों को बोझ बढ़ गया है। जिसके कारण परेशानी हो रही है।
दिव्यांगजनों की मदद करे सरकार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस