डिस्प्ले
Samsung Galaxy A21s में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया है। इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड One UI पर चलता है।
जीबी
इस फोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इस फोन को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज का वेरिएंट पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने 512 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड लगाने का भी सपोर्ट दिया है।
कैमरा
कंपनी ने 4 यानि क्वॉड कैमरे का सेटअप दिया है। इस कैमरा सेटअप का पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।
वहीं इस फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो डेप्थ सेंसर के साथ आता है। जबकि इस फोन का चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस के साथ आता है। इन 4 बैक कैमरों के अलावा इस फोन में कंपनी ने एक 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
बैटरी
कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जिसमें 15 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
करीब 16,500 रुपए में पेश किया गया है।
कलर
कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में पेश किया है।
इस फोन को फिलहाल भारत में लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।