स्थानीय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा मोर के पास गुरुवार की रात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा गैस एजेंसी का 39 हजार रुपये लूट लिए। घटना उस वक्त घटी जब गैस एजेंसी कर्मी पिकअप से गैस बांटने के बाद अपने गोदाम लौट रहे थे। पहले से घात लगाए तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने पिकअप चालक और कैशियर को हथियार का भय दिखा रुपयों से भरा थैला छीन लिया। पिकअप चालक चीनी चौधरी ने घटना की सूचना कदवा स्थित मिश्रा गैस एजेंसी के संचालक चुन्नु मिश्रा और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । थानाध्यक्ष के अनुसार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है।
मछली विक्रेता समेत दो और पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 77 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस