मछली विक्रेता समेत दो और पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 77

रोहतास। जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या 77 हो गई है। इसमें एक मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि 42 लोग स्वस्थ हो घर चले गए हैं। जिन दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उसमें से तिलौथू के सरैया के 27 वर्षीय युवक के अलावा सासाराम के शेरगंज मोहल्ला के एक 37 वर्षीय मछली विक्रेता शामिल हैं। सभी का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में शुरू कर दिया गया है। मछली विक्रेता के संक्रमित होने से शुक्रवार को मछली बाजार में सन्नाटा छाया रहा।

सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने बताया कि और दो पॉजिटिव मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। कहा कि सदर अस्पताल के अलावा अनुमंडल व प्रखंडों में जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सैंपल कलेक्शन का काम किया जा रहा है। दो हजार से अधिक लोगों का सैंपल संग्रहित कर उसे जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है। उसमें से अधिकतर का रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है। अबतक कोरोना के 42 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं, जिसमें जिले की पहली संक्रमित महिला भी शामिल है। कोरोना मरीजों की संख्या पर एक नजर

21 अप्रैल 01
23 अप्रैल 06
25 अप्रैल 02
नाला विवाद में हिसक झड़प, दो महिला समेत 25 जख्मी यह भी पढ़ें
26 अप्रैल 06
27 अप्रैल 16
29 अप्रैल 03
30 अप्रैल 11
01 मई 07
07 मई 02
09 मई 05
12 मई 13
13 मई 03
14 मई 02
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार