एक दौर था जब झगड़ों में अगर आप फोन फेक कर मार दें तो या तो सामने वाले का सिर फूटता था या अगल बगल का सामान, पर मजाल है कि आपका फोन टूट जाए। पर अब के आधुनिक फोन हमारी किडनी से भी ज्यादा महंगे हो गए लेकिन मजबूती में न के बराबर हैं। ऐसी परेशानियों से निजात पाने के लिए हर कोई अपने फोन में कवर का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन पर कवर लगाने से भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ? आइए बताते हैं-
प्लास्टिक कवर के नुकसान-
फोन के लिए ज्यादातर कवर प्लास्टिक से बनाए जाते हैं। ये फोन के गिरने पर उसकी स्क्रीन टूटने से भी बचाते हैं। लेकिन प्लास्टिक का कवर आपके फोन को ज्यादा गर्म करता है। फोन के लगातार काम करने के चलते फोन में जो गर्मी पैदा होती है वो प्लास्टिक कवर के चलते बाहर नहीं निकल पाती। इससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।
चार्जिंग की दिक्कत-
कुछ प्लास्टिक कवर ऐसे होते हैं जिनकी वजह से फोन चार्जिंग केबल से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं। इसके लिए फोन के कवर को हटाना पड़ता है। ऐसे में इस तरह के कवर बिल्कुल न खरीदें जिनमें चार्जिग केबल न लगाया जा सके।
मेटल कवर भी हैं समस्या-
मेटल कवर फोन में हीट नहीं बढ़ने देते हैं लेकिन इन कवर की भी दो दिक्कतें हैं। पहली यह कि ये वॉटरप्रूफ नहीं होते हैं। अगर यह पानी में भीग जाता है तो इसमें जंग लग सकता है और अगर आपके फोन की बॉडी मेटल है तो इस में भी जंग लग जाएगी और इससे फोन की बॉडी खराब होने लगती है। इतना ही नहीं मेटल कबर फोन को गिरने पर उतने अच्छा से नहीं बचा पाता है।
तो क्या है उपाय-
अगर आप फोन में कवर नहीं लगाना चाहते हैं तो मार्केट में कुछ स्क्रीन्स ऐसी आती हैं जो टेप कवर की तरह होती हैं। यह फोन को धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखते हैं। वहीं, ज्यादातर यूजर फोन पर टैम्पर्ड ग्लास लगाते हैं जो फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखते हैं। ऐसे में टैम्पर्ड ग्लास भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।