नाला विवाद में हिसक झड़प, दो महिला समेत 25 जख्मी

थाना क्षेत्र के घुरनपुर-पीपरी गांव में गुरुवार की देर शाम नाले को ले उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिसक झड़प में दो महिला समेत 25 लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। रात में ही डीएम पंकज दीक्षित, एसपी सत्यवीर सिंह, डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों की बैठक करा मामले को किसी तरह शांत कराया।


थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि एक पक्ष वहां नाला बने रहने और दूसरा वहां से हटाने की बात आपस में भिड़ गए। एक पक्ष से 15 नामजद एवं 25 अज्ञात तथा दूसरे पक्ष से 14 नामजद व 20 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार