सर्टीफिकेट दिखाने के बाद भी छात्र को भेजा क्वारंटाइन सेंटर

बक्सर: कोरोना संकट काल में सभी अपनी-अपनी तरह से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। नगर के विश्वामित्र कॉलोनी में इंजीनियरिग के छात्र चंद्रशेखर पांडेय को दिल्ली से पहुंचने के बाद होम क्वॉरेंटाइन का सर्टीफिकेट रहने के बावजूद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। दरअसल, उनके घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दे दी कि, कोई व्यक्ति बाहर से आकर अपने घर में छिप गया है। जिसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया।

छात्र और उनके स्वजनों बार-बार मौके पर पहुंचे अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किए जाने का र्सिटफिकेट दिखाया, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। जब उन्हें घर से ले जाया जा रहा था उसी बीच स्थानीय लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की जिससे कि उन्हें चोटें भी आई हैं। अंतत: उन्हें विश्वामित्र होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया। क्वारंटाइन किए जाने के बाद उन्होंने जिले के कई वरीय पदाधिकारियों को संदेश भेज कर अपनी व्यथा सुनाई तथा न्याय की मांग की। छात्र ने बताया कि वह वर्ष 2014 के जिला बोर्ड टॉपर रहे हैं और उन्हें कभी ऐसा नहीं लगा था कि घर आने पर उनके साथ ऐसा होगा। इस संदर्भ में पूछे जाने पर नोडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार राय ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर छात्र को एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार