डीएम व एसपी द्वारा जनपद के गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सिंह द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज दिन सुक्रवार को,जनपद में ओसा,चरवा, कुम्हियांवा, आदि स्थानों में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया. इस दौरान ग्राम गरौली में सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण किया गया व ,एवं कोटेदार व अन्य लोगो को आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात गेहूं क्रय केन्द्र ओसा में खरीद की स्थिति में लक्ष्य सापेक्ष कम खरीद करने तथा किसानों को टोकेन जनरेट करने में लापरवाही बरतने पर नैफेड एजेंसी के जिला प्रबन्धक को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया एवं समस्त लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए कार्य करनें हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही सम्बन्धित अधि0/कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को सावधानी एवं सक्रियता से कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये .*

अन्य समाचार