तमिलनाडु से प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, ओडिशा और झारखंड के लिए विशेष ट्रेनें हुई रवाना

चेन्नई.तमिलनाडु से शुक्रवार को लगभग 4,000 प्रवासी मजदूरों को लेकर दिल्ली, ओडिशा और झारखंड के लिए तीन ट्रेनें रवाना हुईं. दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी. दिल्ली के लिए रवाना हुई ट्रेन में 950 यात्री थे जबकि कोयंबटूर से ओडिशा के बालासोर तक जाने वाली ट्रेन 1464 लोगों को लेकर रवाना हुई. इसके अलावा एक और ट्रेन 1464 यात्रियों के साथ कटपडी (वेल्लोर) से झारखंड के टाटा नगर के लिए रवाना हुई. यात्रियों में अधिकांश प्रवासी मजदूर थे. उनके अलावा यात्रियों में सीएमसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराने के लिए वेल्लोर आए हुए लोग भी शामिल थे.दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ''यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की गई और ट्रेन में सवार होने के दौरान और सवार होने के बाद सामाजिक दूरी सुनिश्चित की गई.'' इसके पहले भी तमिलनाडु से कई विशेष ट्रेनें झारखंड, उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और मणिपुर सहित कई राज्यों के लिए रवाना हो चुकी हैं.

अन्य समाचार