रायपुर.छत्तीसगढ़ में छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 66 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य के जांजगीर चांपा जिले में पांच लोगों में तथा कोरिया जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. अधिकारियों ने बताया कि राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में इनके नमूनों की जांच की गई थी. जांच में छह लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. उन्होंने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमित सभी व्यक्ति इस वायरस से प्रभावित अन्य राज्यों से यहां आए हैं. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इनमें से कितने प्रवासी मजदूर हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. इनमें से 56 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से चार लोगों का इलाज रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तक राज्य में 31,341 लोगों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 66 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई है. राज्य में अभी तक 56 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.