प्रदेश में आने वाले सभी श्रमिकों को पानी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं उन्हें परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराकर घर भेजा जाए-मुख्यमंत्री

अवनीश अवस्थी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए समीक्षा बैठक में निर्देशों को बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से एक विशेष आदेश किया है जिसमें प्रदेश में आने वाले सभी श्रमिकों को पानी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं उन्हें परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराकर घर भेजा जाए

प्रदेश में 380 ट्रेनें अब तक घर आ चुकी है प्रदेश में 48 जनपदों में बाहर से आने वाली ट्रेनों को रोककर श्रमिकों को उतारा जा रहा है रेलवे ने इसकी व्यवस्था कर ली है जिनमें आगरा लखनऊ में 34 ट्रेनें गोरखपुर में 57 ट्रेन आ चुकी है बलिया में 14 ट्रेन आई है बस्ती में 12 ट्रेनें आई है 18 ट्रेन वाराणसी में आई है आने वाले समय में 626 ट्रेनों को हमने सहमति दे दी है अब तक 6 लाख 50,000 लोग विभिन्न राज्यों से आ चुके हैं बसों से 70 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं 5 से 7000 लोग निरंतर प्रतिदिन आ रहे हैं 470000 ट्रेनों से आए हैं डेढ़ लाख लोग अपने निजी वाहनों से पहुंचे हैं प्रदेश के अंदर ऐसे सभी लोगों का डाटा बेस तैयार करके उन्हें भोजन पानी की व्यवस्था करा कर के होम करंट टाइम के लिए उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है सहित 13 लाख 50,000 लोग ऐसे हमारे प्रदेश में अब तक आ चुके हैं गुजरात से 201 ट्रेन आज रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश में आई है आज 4 ट्रेनें दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए चल रही है मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सभी को स सम्मान हर पहुंचाया जाए 9067 बसें लगाई गई हैं अब तक कुल 11064 बसें यूपीएसआरटीसी ने लगा दी है केंद्रीय पैकेज के सहारे जो अलग-अलग लोगों को राहत देने की सरकार तैयारी कर रही है उसके लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है इसके साथ उन्हें सुविधाओं के लिए कार्यकारी योजना भी बनाई जा रही है आने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी सरकारी कर्मचारी सम्मानित तरीके से व्यवहार करें किसी का भी सम्मान नहीं गिरना चाहिए जनपद स्तर पर जो अधिकारी नियुक्त किए गए थे वह कोरल 10 सेंटरों में जाएंगे और अब जनपदों में ही रहकर पूरी निगरानी करें इसके लिए डीजीपी मुख्यालय से खुद डीजीपी अप पुलिस अधिकारियों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश देंगे कि किसी भी स्तर पर पेट्रोलिंग के दौरान अव्यवस्था न हो सभी को व्यवस्थित तरीके से क्वॉरेंटाइन कराया जाए अब L1 के अस्पतालों में भी वेंटिलेटर की व्यवस्था होगी प्रदेश में रिकॉर्ड टेस्टिंग की जा रही है एंबुलेंस चालकों को सभी सुविधाएं दी जाएं निजी चिकित्सालयों को पीपी किट हर हाल में मुहैया कराई जाए ओपीडी चालू कराई जाए किसी भी व्यक्ति को इमरजेंसी सुविधाओं के लिए कहीं से ओपीडी के दौरान लौटना ना पड़े इसका भी ख्याल रखा जाए सरकार ने एक शासनादेश जारी कर दिया है जिसके तहत उद्योगों के लिए किसी भी जनपद से दूसरे जनपद तक श्रमिकों व टेक्निकल कुशल स्टाफ को लाने ले जाने के लिए जनपद स्तरीय डीएम स्तर पर पास जारी किए जाएंगे मुख्य सचिव ने इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया सभी प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी राहत पैकेज के अनुसार अपने विभाग बार कल्याणकारी योजनाओं को बना कर जल्दी से जल्दी उन्हें लागू करने के लिए शासन से अनुमोदन ले अन्य प्रदेशों के जो लोग जनसुनवाई पोर्टल पर अपना विवरण दर्ज करा रहे हैं उन्हें जहां वह लोग फंसे हैं उन प्रदेशों में डाटा भेज दिया जा रहा है वह अपने प्रदेश में जिला प्रशासन और पुलिस में दे दी गई है और हमारे यहां वापस आ सकते हैं प्रदेश में रेल विभाग के माध्यम से प्रतिदिन 100000 लोग प्रदेश में आ रहे हैं मुख्यमंत्री की अपील है कि पैदल नचले वह जहां भी हैं वहां के नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर और स्थानीय प्रशासन उन्हें उनके गृह जनपद में पहुंचेंगे.

अन्य समाचार