रायबरेली. कोरोना संकट काल में पिपरी प्रधान अनुपमा तिवारी ने श्रमिकों को कोविड -19 के संक्रमण से बचाने के लिए हस्तनिर्मित मास्क बाटे. विदित हो कि डेढ़ महीने से अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन से गरीब, असहाय एवं मजदूरों की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है. ऐसी स्थिति में मेडिकल स्टोर पर ऊंचे दामों पर बिक रहे मास्क अथवा गमछा खरीद पाना श्रमिकों के लिए बड़ी चुनौती है. ग्राम प्रधान अनुपमा ने श्रमिकों को मास्क बांटते हुए कहा कि मास्क श्रमिकों को कोरोना वायरस और वायु प्रदूषण से बचाने का काम करेंगे. ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी ने श्रमिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके रहते किसी भी श्रमिक को रोजगार समस्या नही होगी. सभी श्रमिकों को गांव में ही रोजगार मिलेगा. इस दौरान अनुपमा तिवारी ने श्रमिकों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत किया. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नन्दकिशोर तिवारी, ग्राम पंचायत सचिव सीताराम, रोजगार सेवक अशोक कुमार सहित मौजूद रहे.