रायबरेली. कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से ग्रामीणों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों ने निगरानी समिति के साथ बैठक की. शिवगढ़ क्षेत्र के पिपरी ग्राम पंचायत के भवनपुर में स्थित पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अनुपमा तिवारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह से नजर बनाए रखने के निर्देश दिए. इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव सीताराम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता रानी, कृष्णा कुमारी, अमिता अवस्थी, आशा बहू राजकुमारी, सुषमा, रोजगार सेवक अशोक कुमार सहित लोग मौजूद रहे. वहीं ग्राम पंचायत कुम्भी में ग्राम प्रधान दिग्विजय सिंह उर्फ मुन्ना भैया की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रमुख रुप से नोडल अधिकारी भोलेन्द्र वर्मा, ग्राम पंचायत सचिव मोहित सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संतोष ,आशा पूनम मिश्रा, चंद्रावती, अनीता यादव ,निशा पूनम मिश्रा, शिक्षामित्र कमलेश कुमारी सहित लोग मौजूद रहे. विदित हो कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. जिसका संक्रमण समूचे विश्व में तेजी से फैल रहा है. जिससे भारत भी अछूता नहीं है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में तृतीय चरण में लॉकडाउन चल रहा है ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके. किन्तु देश में डेढ़ महीने से अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन से गरीब,बेसहारा, दिव्यांग एवं दिहाड़ी मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. जो मजबूर होकर पैदल ही घरों के लिए निकल पड़े हैं, बेबसी के आंसू बहा रहे मजदूरों के पैरों में छाले पड़ गए हैं. शहरों से घरों के लिए पालन कर रहे लोगों की करुणा भरी तस्वीरें सामने आ रही हैं. जैसे तैसे लोक अपने घर पहुंचना चाहते