नई दिल्ली.भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 82 हजार के आंकड़े के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 81 हजार 970 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 2 हजार 649 लोगों की मौत हो गई है. मंत्रालय ने कहा, "वर्तमान में कुल 51 हजार 401 लोग कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 27 हजार 919 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है." केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम अभी तक कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 48 लोगों की मौत के साथ ही 2 हजार 205 लोग कोरोनावायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1 हजार 193 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, असम में दो व्यक्तियों की मौत के साथ ही यह संख्या शुक्रवार सुबह तक 87 दर्ज की गई है, जिसमें से 39 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. इस बीच बिहार में संक्रमितों की संख्या 994 रही, जिसमें से 411 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां 7 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 191 पहुंच चुकी है. 37 को अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किया गय है और यहां तीन लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में यह संख्या 60 है, जिनमें से उपचार के बाद 56 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. उधर, दादर नगर हवेली में सिर्फ एक मामला अभी तक सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां अबतक 8 हजार 470 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं, जिनमें से 3 हजार 45 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के चलते 115 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उधर, गोवा में 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 को डिस्चार्ज किया गया है. इस बीच गुजरात में स्थिति भयावह बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 9 हजार 591 लोग कोविड-19 संक्रमण से गस्त रहे, जिनमें से उपचार के बाद 3 हजार 753 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में 586 लोगों की मौतें दर्ज की गई हैं. हरियाणा में आंकड़ा शुक्रवार सुबह तक 818 रहा. इसमें से 440 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश में 74 मामले दर्ज किए गए और अब तक 39 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और दो मरीजों की यहां मौत हुई है. उधर, जम्मू एवं कश्मीर में यह संख्या 983 पहुंच चुकी है, 485 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और 11 लोगों की मौत हुई है. झारखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या 197 है, जिनमें से 87 को डिस्चार्ज किया गया है और 3 मरीजों की यहां मौत हुई है. कर्नाटक में यह आंकड़ा 987 पहुंच गया है. 460 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 35 संक्रमितों की यहां मौत हुई है. केरल में 560 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 491 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और राज्य में चार मरीजों की मौत हुई है. लद्दाख में अब तक 43 मामले सामने आए हैं. 22 को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 4 हजार 426 हो गई है, जिनमें से 2 हजार 171 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 237 की यहां मौत हो गई है. उधर, महाराष्ट्र में देश भर में सबसे अधिक कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या दर्ज की गई है. अब तक यहां 27 हजार 524 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 6 हजार 59 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 1 हजार 19 लोगों की मौत हुई है .वहीं, मणिपुर में 3 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मेघालय में 13 मामले सामने आए हैं और यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है और एक को डिस्चार्ज किया गया है. इस बीच उड़ीसा में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 611 हो गई है और 158 को डिस्चार्ज किया गया है. यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. पुडुचेरी में अब तक 13 मामले दर्ज किए जा चुका हैं और 9 को अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं यहां एक मरीज की मौत हुई है. पंजाब में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस से पीड़ित हुए लोगों की संख्या 1 हजार 935 हो गई है, जिनमें से 223 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और 32 लोगों की राज्य में संक्रमण के चलते मौत हुई है . राजस्थान में यह संख्या 4 हजार 534 पहुंच चुकी है और 2 हजार 580 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 125 लोगों की यहां मौत हुई है. तमिलनाडु में आंकड़ा 9 हजार 674 पहुंच चुका है. 2 हजार 240 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 66 लोगों की यहां मौत हुई है .इसी तरह तेलंगाना में 1 हजार 414 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 950 की मौत हुई है और 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. इस बीच उत्तराखंड में अब तक 78 मामले दर्ज किए गए हैं. यहां 50 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश में पीड़ित लोगों की संख्या 3 हजार 902 हो गई है, जिनमें से 2 हजार 72 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्यम में अब तक महामारी की चपेट में आए 88 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 2 हजार 377 पहुंच गया है. उपचार के बाद 768 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और 215 लोगों की यहां मौत देखने को मिली है.