रोज़ अपने घर में जलाएं एक तेज़पत्ता, मिलेंगे ये लाभ

1. रूम फ्रेशनर का काम- घर को खुशबूदार बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के रूम फ्रेशनर लेकर आते हैं। पर ये काम तेज पत्ता भी कर सकता है जो आपकी रसोई में आसानी से मिल जाएगा। तेज पत्ते को एक अच्छे रूम फ्रेशनर के रूप में जाना जाता है। हमारे बड़े-बुजुर्ग इसी से घर को महकाते थे।

2. दिमाग को करें शांत- तेज पत्ता आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। ये दिमाग को शांत करने के साथ ही स्‍ट्रेस को भी दूर करता है। इसे जलाने पर मिलने वाली गंध थकान और च‍िड़च‍िड़ाहट भी दूर करती है। इसके अलावा तेज पत्‍ते के धुएं को इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत करने वाला भी माना जाता है।
3.कॉकरोच भगाता है- घर से कॉकरोच भगाने के लिए भी तेज पत्‍ते का प्रयोग होता है। इसे जलाकर कमरे या रसोई के कोनों में रख दें। ऐसा करने से आपको खुद ही फर्क नजर आने लगेगा।
ध्यान रखने योग्य बातः जब भी तेज पत्ता का कोई प्रयोग करें तो सिर्फ एक पत्ता जलाएं यानि एक बार में सिर्फ एक और घर के छोटे बच्चों से दूर हटकर जलाएं। यकीनन आपको कुछ ही दिनों में फर्क महसूस होने लगेगा।

अन्य समाचार