पुलिस की कार्यप्रणाली पर चेंबर ने उठाया सवाल, चेक पोस्ट हटाने की मांग

लखीसराय। लॉकडाउन के दौरान लखीसराय शहर के अंदर ड्यूटी कर रहे पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की कार्यप्रणाली पर लखीसराय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आपत्ति प्रकट करते हुए सवाल उठाया है। महासचिव सुबीन कुमार वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि नया बाजार चौक पुलिस चेक पोस्ट पर बेवजह मोटरसाइकिल चालक से सभी प्रकार के कागजात रहने के बावजूद डरा-धमका कर चालान काटा जा रहा है। इससे स्थानीय लोग काफी तनाव में हैं। लोग घर से 200-400 रुपये लेकर सामान खरीदने के लिए निकलते हैं। उन्हें चौक पर रोककर जांच के नाम पर बेवजह परेशान किया जाता है। इससे नगर परिषद क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है। सभी कागजात रहने के बाद भी अगर मोटरसाइकिल चलाना अवैध है तो प्रशासन की तरफ से यह घोषणा करवा दी जाए कि कोई भी मोटरसाइकिल बाजार में नहीं चला सकती है। इस हालात में इस प्रकार की परेशानी आम लोगों को नहीं होगी और अगर ऐसी बात नहीं है तो बीच बाजार से चेक पोस्ट को हटाकर कबैया ओपी के पास, पुरानी बाजार थाना चौक के पास, जमुई मोड़ के पास लगाया जाए। ताकि, बाहर से आने-जाने वाले लोगों की पहचान हो सके और कोरोना की रोकथाम हो सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार