5 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

बक्सर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। साथ ही प्रधान सचिव को संबोधित पत्र शिष्टमंडल के माध्यम से सिविल सर्जन डॉ.जितेन्द्र नाथ को सौंपा गया।

इस दौरान सभी किस्म के स्वास्थ्य कर्मचारियों को सुरक्षात्मक कीट उपलब्ध कराने, वैक्सीन कुरियर एवं ममता को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अंतर्गत बीमा योजना से आच्छादित करने, सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 1 माह के वेतन के समतुल्य राशि का भुगतान सुनिश्चित करते हुए संविदा कर्मी, 102 एंबुलेंस के कर्मी, आउटसोíसंग के सभी स्वास्थ्य कर्मी, सभी परियोजना कर्मी, आशा, ममता एवं कुरियर को 1 माह का प्रोत्साहन राशि के समतुल्य राशि का भुगतान करने की मांग की गई। वहीं, महामारी के दौरान जिन आशा कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई हो उनको बीमा राशि उपलब्ध कराने तथा लॉक डाउन के चलते सुदूर देहातों में टीकाकरण के लिए जाने वाली महिला नर्स योद्धाओं को सवारी उपलब्ध कराने एवं अल्पाहार तथा भोजन मद में साढ़े तीन सौ रुपये भुगतान करने की मांग की गई। शिष्टमंडल में चिकित्सा संघ के राज्य अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा एवं जिला संयुक्त मंत्री महावीर पंडित ने समेत अन्य सहकर्मी उपस्थित थे।
बिना मापी कराएं नल-जल योजना के काम पर जताई नाराजगी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार