मधेपुरा। कुमारखंड थाना के कुमारखंड-रौता पथ स्थित पुल के समीप गुरुवार की शाम बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूट लिये।
जानकारी के अनुसार, रौता पंचायत के बजराहा टोला निवासी अरुण मुखिया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कुमारखंड से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुमारखंड-रौता पथ के पुल के समीप दो बाइक पर सवार चार बदमशों ने घेर लिया। उसके बाद हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से रुपये लूट लिये। उसके बाद फरार हो गये। घटना के बाद सीएसपी संचालक ने थानाध्यक्ष सियावर मंडल को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व सीएसपी संचालक को किसी ने मोबाइल पर जान से मार देने की धमकी दिया था। मामले को लेकर सीएसपी संचालक ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध थाना में आवेदन भी दिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
तेजाब डालकर व चाकू से गोद कर किसान की हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस