थाना क्षेत्र के मौडिहरा निवासी ओमप्रकाश 30 वर्ष लॉकडाउन के कारण पैदल अपने घर लौटने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसका शव किसी तरह साथियों द्वारा गांव लाया गया। ओमप्रकाश के साथ काम करने वाले औरंगाबाद जिले के रहने वाले अन्य युवकों ने बताया कि ये लोग ट्रक किराया पर करके अपने घर को लौट रहे थे। ट्रक चालक ने यूपी बॉर्डर पर आने के बाद पुलिस कर्मियों की डर से इन सभी को पैदल चलकर बॉर्डर पार करने को कहा । उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही ओमप्रकाश की तबीयत खराब हुई और थोड़ी देर में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 हजार रुपये बीडीओ संजय कुमार दास व मुखिया सोनु कुमार ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार नकद राशि दी। थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया गया।
ए बाबू अभी यहां आना मना है .. यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस