कोलकाता में कोरोना संक्रमित बीएसएफ के 6 जवानों को मिली छुट्टी

कोलकाता.कोलकाता में कोरोना से संक्रमित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के छह जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा समय से इन सभी का कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में इलाज चल रहा था. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोबारा जांच में इन जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि अब इन जवानों को बारासात स्थित बीएसएफ कैंपस में अगले कुछ दिनों तक एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इनमें सबसे शुरुआत में बीएसएफ के चालक व पांच अन्य जवान जो संक्रमित पाए गए थे उनको छुट्टी मिली है. ये सभी जवान पिछले महीने कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कोलकाता के दौरे पर आने वाली केंद्रीय टीम को बीएसएफ द्वारा मुहैया कराने वाली एस्कॉर्ट टीम का हिस्सा हैं. केंद्रीय टीम के साथ बीएसएफ के जवानों ने कोलकाता व आस-पास के जिलों में कई स्थानों का दौरा किया था. केंद्रीय टीम के दिल्ली लौटने के बाद यहां एस्कॉर्ट टीम का हिस्सा रहे एक चालक सर्वप्रथम संक्रमित पाया गया. फिर 5 अन्य जवान संक्रमित पाए गए. इसके बाद चार और जवान संक्रमित पाए गए. बता दें कि कोलकाता में अबतक बीएसएफ के 13 जवान संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को भी कोलकाता के टैगोर विला कैंप में तैनात 27वीं बटालियन के एक कॉन्स्टेबल पॉजिटिव पाए गए. भी दो जवान संक्रमित पाए गए थे, जिनमें एक 127वीं बटालियन के जबकि दूसरा कोलकाता स्थित बीएसएफ के स्पेशल डीजी मुख्यालय में तैनात है. इससे पहले रविवार रात में बीएसएफ के 4 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बता दें कि एहतियात के तौर पर बीएसएफ ने पहले ही अपने कई अन्य जवानों को क्वॉरेंटाइन में भेज दिया है.

अन्य समाचार