कोरोना वायरस के कई लक्षण हैं लेकिन ब्रिटेन में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि जिन लोगों में सूंघने की क्षमता कम हो जाती है उनके संक्रमण की चपेट में होने की संभावना ज्यादा है। अध्ययन के मुताबिक, ऐसे लक्षणों वाले दो तिहाई लोग जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ऐसे पता चला
भारत में आरोग्य सेतु एप की तरह ब्रिटेन और अमेरिका में भी 'सी-19 कोविड सिम्प्टम ट्रैकर' एप काफी लोकप्रिय हो रहा है। जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होते हैं वे लोग इस एप में लक्षणों की जानकारी देकर खुद का परीक्षण करते हैं। एप बताता है कि उन्हें संक्रमण का कितना खतरा है और कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहिए या नहीं।
करोड़ों बार डाउनलोड नेचर जर्नल में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, किंग्स कॉलेज लंदन और मैसाच्युसेट जनरल अस्पताल की मदद से विकसित यह एप मार्च के अंत में लांच किया गया था। अब तक 2.66 करोड़ से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर घरों में रहने वाले लोग हैं।
क्या आया निष्कर्ष
किस लक्षण में क्या आया परिणाम लक्षण संक्रमित संक्रमित नहीं गंध-स्वाद गायब------- 64.76------- 22.68 लगातार कफ 56.73 ------- 45.56 सीने में दर्द 42.73 ------- 39.17 भूख न लगना 42.03------- 24.93 बुखार 34.34 ------- 23.93 गला खराब 31.70------- 25.85 थकान 29.80 ------- 15.56 डायरिया 29.95------- 19.24 पेट में दर्द 21.31------- 18.24 मानसिक बीमारी 17.87------- 13.25 सांस लेने में परेशानी 15.27------- 9.37 (आंकड़े फीसदी में)
आरोग्य सेतु एप से आप भी परीक्षण करें
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com