गर्मी में स्किन में निखार लाने के लिए आजमाएं ये खास टिप्स...

आइये जानते हैं गर्मियों में स्किन की देखभाल कैसे करें।

(1) त्वचा में ग्लो बनाये रखने के लिए बेसन,ओटमील, हल्दी पाउडर में दूध या क्रीम मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट तक चेहरे पर इसे लगा रहने दें, बाद में पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और गर्मी में स्किन दमकी-दमकी रहेगी।
(2) पपीते को क्रश करके 15 मिनट तक लगायें और फिर ठंडे पानी से मुंह को साफ करें। चेहरे पर पपीते को क्रश करके लगाने से स्किन का निखार खराब नहीं होता है।
(3) गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए जहां तक हो सके, शरीर को ढ़ककर रखें और ढ़ीले कपड़े पहनें। इसके साथ बाहर से घर पहुंचते ही अपने चेहरे को पानी से धोयें। जिससे चेहरे पर चिपकी धूल और मिट्टी निकल जाये।
(4) हल्दी चूर्ण, बेसन तथा मुल्तानी मिट्टी समान मात्रा में मिलाकर जल में घोलकर पेस्ट बना लें। अगर चेहरे पर रिंकल आ रहे हैं तो इसका लेप करें। आधे घंटे बाद कुनकुने पानी से धो डालें। चेहरे पर निखार आएगा और साथ ही स्किन कूल भी रहेगी।.

अन्य समाचार