दुनिया में करोना वायरस से अब तक 44 लाख 28 हजार 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 16 लाख 57 हजार 905 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 लाख के करीब मौते इस वायरस की वजह से हो गई हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 85 हजार लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद ब्रिटेन में 33 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में 24 घंटे में 1813 लोगों की मौत हुई है और 21 हजार 712 संक्रमित मिले हैं। इस समय देश में 14 लाख 30 हजार 348 लोग संक्रमित हैं। वहीं, 85 हजार 197 लोगों की जान जा चुकी है। देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क में तीन लाख 50 हजार से ज्यादा केस मिल चुके हैं, जबकि 27 हजार मौत हो चुकी है। कोरोना कभी खत्म नहीं होने वाला उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के इमरजेंसी प्रोग्राम के प्रमुख डॉ. माइक रेयान ने कहा है कि कोरोना कभी खत्म नहीं होने वाली बीमारी बन सकती है।