मधुबनी। लौकही थानाक्षेत्र के भूतहा गांव के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। निर्मली-कुनौली पथ के बिहूल नदी के रिग बांध के किनारे मंगलवार देर रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। युवक की पहचान भूतहा गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव (21) के रूप में हुई। पुलिस ने बुधवार अहले सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि अनिल घर से शाम को भूतहा चौक जाने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। इसी क्रम में वह बिहूल नदी के रिग बांध पर पहुंचा था। वहीं अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। बिहूल नदी में उस समय कुछ लोग मछली मार रहे थे। गोली चलने की आवाज सुनकर वे लोग वहां पहुंचे। युवक को गिरा देख शोर मचाया। इसपर गांव के लोग भी वहां पहुंचे। लोगों के बताया कि हत्या के बाद अपराधी अनिल की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं घटना से गांव मे मातम छाया हुआ है। प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच चल रही है।
कोरोना से जंग जीतने वाले पांच वॉरियर्स की अस्पताल से विदाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस