क्वारंटाइन केंद्र में प्रवासियों से मिले डीएम, पूछा हाल-चाल

बक्सर : डुमरांव प्रखण्ड में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्र का जिलाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डी.के.कालेज एवं चिलहरी हाई स्कूल वे गए और प्रवासियों से मिले। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों के साथ पूरी आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनका कुशल क्षेम पूछा।

मौके पर जिलाधिकारी ने डुमरांव के अंचलाधिकारी को क्वारंटाइन सेन्टर के एक शौचालय का उपयोग अधिकतम 10 व्यक्ति से अधिक को नहीं करने देने, संक्रमण प्रभावित विभिन्न प्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों को चिह्ति कर अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था करने एवं मीनू के अनुसार भोजन एव नाश्ता उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ओएसडी देवेन्द्र प्रताप शाही, अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र राम,अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी के.के.सिंह,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन,थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं सअनि दिग्विजय सिंह आदि मौजूद थे। बाद में अधिकारियों का काफिला नया भोजपुर की ओर कूच कर गया। वहां गांव की प्रमुख गलियों में घूम कर मुआयना किया। वहीं, डाकघर के र्किमयो द्वारा पोस्ट पेमेंट पद्धति से घर-घर पंहुचकर नकद राशि का भुगतान कार्य देखकर वे लोग काफी खुश हुए।
पुलिस की सतर्कता से ढाई लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार